7 Most Powerful Life Lessons of Bruce Lee in Hindi

Bruce lee ने अभी hollywood में कदम रखा ही था, धीरे धीरे लोग उन्हें उनके जबरदस्त action और stunts की वजह से जान रहे थे, तभी उनकी बढ़ती popularity को देखकर एक journalist उनसे मिलने आया और उनसे बोला कि “मैंने बस आपके stunts के बारे में सुना है, मुझे उसका कोई नमूना दिखाए।”

Bruce ली ने कहा ठीक है, आप यहां खड़े हो जाओ। उन्होंने उस journalist को swimming pool से 10 feet दूर खड़ा किया।

और अपने हाथ को उस journalist की छाती से सिर्फ 2 इंच दूर रखके, उन्होंने उसको एक punch मारा।

पर इतने पास से punch मारने के बाद भी, वो 185 pound का आदमी उड़ता हुआ swimming pool में जाकर गिरा।

ऐसी एक नहीं हजारों कहानियां है जब bruce lee ने अपनी जबरदस्त physical power और martial arts का दमखम दिखाया हो।

पर bruce lee जितने physically strong थे, वो उतने ही mentally strong और wise person भी थे।

अपने 32 साल के जीवन में bruce lee ने वो कर दिखाया जो बहुत से लोग 100 सालो में भी नहीं कर पाते।

इस Article में मैं share करने वाला हु Bruce Lee के 7 Life Lessons जिन्हे follow करके आप अपनी लाइफ improve कर सकते हो So, let’s begin:

#1 – Be Water My friend, be flexible like water, learn to adapt in every situation.

ये बात bruce ने अपने एक famous interview में कही थी। उन्होंने कहा था की लोगो को लगता है की पानी तो शांति का प्रतीक है, पर पानी में इतनी power होती है कि वो बड़ी से बड़ी चट्टानों को तोड़कर आगे निकल जाता है, पानी का कोई shape नही होता, आप उसको cup में डालोगे तो वो उसका ही shape ले लेगा और इसी वजह से वो किसी भी situation से निकलने का रास्ता ढूंढ ही लेता है।

पानी छोटे से छोटे सुराग से भी अपना रास्ता बना लेता है, और जब पानी सुनामी बनकर आता है तो बड़ी से बड़ी buildings को भी बहा ले जाता है।

हमें भी पानी की तरह बनना चाहिए, जिंदगी में अनेको problems आएंगी, अगर आप पानी की तरह flexible होगे तो आप किसी न किसी तरह उनसे पार पा लोगे।

#2 – Do not pray for an easy life, pray for the strength to endure a difficult one

Bruce lee का जन्म San Francisco में हुआ था पर उनके पिता, world war 2 के डर से उन्हे hong kong ले आए।

जब bruce सिर्फ 6 साल के थे और school में पढ़ाई कर रहे थे, तब वहा उनकी class में एक लड़का था जो सभी बच्चो के पैसे छीन लेता था।

जब वो bruce के पास आया, तो bruce ने कहा “मैं तुम्हे पैसे दूंगा, पर यहां नहीं, यहां teacher देख लेगा, toilet में चलो।”

और bruce उस लड़के को toilet में ले गए और वहां उन्होंने उसकी जम कर पिटाई की, उसके कपड़े उतरवा लिए और अपने साथ ले आए। वो लड़का शर्म की वजह से toilet से बाहर नहीं निकला।

हालांकि, इस incident की वजह से bruce lee को school से निकाल दिया गया। पर इस किस्से से ये साफ हो जाता है की bruce lee ने कम उम्र से ही लड़ना सीख लिया था।

वो अक्सर street fights लड़ा करते थे, और fights में हमेशा जीतने के लिए ही उन्होंने martial arts सीखी थी।

कई बार fights में opponent gangster होते थे और उनके पास guns भी होती थी, bruce के दोस्त guns देख कर भाग जाया करते थे पर bruce हमेशा हर opponent का डट कर सामना करते थे।

और वो अपने इस quote में यही message देते हैं की एक आसान जिंदगी की प्रार्थना मत करो बल्कि एक मुश्किल जिंदगी को सहन कर सको, ऐसी ताकत की प्रार्थना करो।

क्योंकि जो लोग आसान जिंदगी जीते हैं, वो कभी मज़बूत नही बन पाते, वहीं जो लोग समय समय पर मुश्किल situations से deal करते रहते हैं, धीरे धीरे वो बड़ी बड़ी problems को भी handle करना सीख जाते हैं।

इसलिए समय समय पर वो काम करते रहो जो थोड़े मुश्किल है, जो आपने पहले कभी नही किया।

Simple शब्दों में समझायू तो यहां पर bruce lee अपने comfort zone से बाहर निकलने की बात कर रहे हैं।

#3 – Always be yourself, express yourself, have faith in yourself, do not go out and look for a successful personality and duplicate it.

एक बार bruce lee को एक नई फिल्म में काम करने का मौका मिला, film के director ने उन्हें कहा कि “आप अपने martial art style को छोड़कर american style में film के action scenes में fight करो।”

इस पर bruce ने कहा “नहीं, मेरा अपना style है, और मै लडूंगा तो अपने chinese style में ही लडूंगा।” इससे साफ होता है की bruce कितने confident थे और उनकी खुद की identity भी बहुत strong थी।

और यही बात bruce अपने इस quote में भी कहते हैं कि be yourself, खुद की एक अलग identity बनाओ, unique बनो, किसी दूसरे successful आदमी को देखकर उसकी copy मत करो।

आज ज्यादातर लोग बस दूसरो को देखकर उनके जैसे बनने की कोशिश करते हैं, जो की गलत है।

For example, आज आप देखोगे तो आज हर दूसरा बंदा business करना चाहता है। और जब आप उनसे पूछोगे, क्यों?

तो आपको mostly यही सुनने को मिलेगा कि business में पैसा बहुत है, bill gates, elon musk ने देख कितना कमा लिया। इसीलिए मैं भी करूंगा।

वो लोग ये नही सोचते की bill gates को computers में interest था, he was passionate about computers और उसने कभी भी बहुत पैसा कमाने के लिए ये line नही चुनी।

Elon musk को technology में interest था, इसलिए वो इतना आगे आ पाया।

इसी तरह सबकी अपनी identity होती है, आप भी अपनी एक अलग identity बनाओ। किसी को copy मत करो।

जो आपको अपने future के लिए सही लगता है, जो काम करके आप आने वाले time में खुश रहोगे,
जिस काम को करने से आप इस दुनिया को किसी तरह से improve कर पायोगे, जिसके लिए आपके अंदर passion है, ऐसा काम करो।

#4 – I fear not the man who has practiced 10,000 kicks once, but I fear the man who has practiced one kick 10,000 times.

Bruce lee यहां पर बहुत ही काम की बात करते हैं, वो कहते हैं कि “मुझे उस आदमी से डर नही लगता जिसने 10,000 kicks की practice एक बार की है लेकिन मैं उस आदमी से डरता हूं जिसने एक kick की practice 10,000 बार की है।”

काफी लोगो को शायद समझ न आया हो, तो उनको मैं detail में समझाता हूं।

जिस आदमी ने 10,000 kicks की practice 1 बार की है, वो किसी भी kick का master नही है, तो अगर वो किसी से fight लड़ता है, तो वो उन 10,000 में से कोई भी kick सही से नही लगा पाएगा।

पर वहीं जिस आदमी ने एक kick को 10,000 बार practice किया है, उसने उस kick को master कर लिया है और वह उसी एक kick का use करके बहुत ही कम time में अपने opponent को हरा देगा।

तो यहां पर सही practice के importance को बताया गया है।

Bruce यहां कहना चाहते हैं कि अगर आपको किसी काम को master करना है तो आपका लगातार, बार बार उसी काम की practice करनी होगी।

#5 – Don’t fear failure. Not failure, but low aim, is the crime. In great attempts it is glorious even to fail.

Bruce lee अपने students से हमेशा कहा करते थे की failures से कभी मत डरो। अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना है, तो failure तो आयेंगे ही, आपको बस उनसे सीखते हुए आगे बढ़ते जाना है।

वो कहते हैं कि “असफलता नही बल्कि एक छोटा लक्ष्य रखना गुनाह है, कुछ बड़ा करने के प्रयास में अगर fail भी हुए तो वो भी शान की बात है”

इस बात को वो अपनी life में खुद भी follow करते थे।

जब वे school में पढ़ाई कर रहे थे, तब एक senior student से उनकी एक fight हो गई थी। Bruce उस लड़के से उम्र में छोटे थे पर फिर भी उन्होंने उस लड़के के साथ बहुत देर तक compete किया। उस fight में दोनो को बहुत ज्यादा चोटे आई। Bruce पहली बार कोई fight हारे थे और इसके बाद ही उन्होंने martial art सीखना शुरू किया और इतनी practice करी की उसके बाद उन्हें कोई भी fight में नही हरा सका।

तो इस किस्से से पता चलता है की bruce कभी हार नहीं मानते थे, वो हमेशा अपनी गलतियों से सीखकर, खुद को और बेहतर बनाने में लगे रहते थे।

#6 – If you spend too much time thinking about a thing, you’ll never get it done.

Bruce का मानना था की हमे किसी काम को करने के लिए, ज्यादा सोच विचार में समय खराब नही करना चाहिए, जो करना है बस करो, ज्यादा सोचो मत, वरना वो काम कभी पूरा नही होगा।

ज्यादातर लोग किसी काम को करने से पहले बहुत ज्यादा सोचते हैं कि इसको करने के फायदे क्या होंगे? नुकसान क्या होंगे? मुझसे होगा की नही? लोग क्या कहेंगे?
और वो सोचते ही रह जाते हैं, कभी उस काम को करने की हिम्मत नही जुटा पाते।

जबकि bruce कहते हैं कि जो करना है करो, अगर जीत गए तो खुशी मिलेगी और अगर fail हुए तो experience मिलेगा, दोनो ही valuable हैं।

आज कई business giants इस बात को follow करते हैं, Jeff Bezos जो की amazon के Founder हैं, वो Amazon के बहुत से products बिना ज्यादा planning या analysis के ही launch कर देते हैं। वो कहते हैं कि अगर product में कुछ कमी होगी तो वो हम बाद में देख लेंगे पर अभी जितनी जल्दी हो सके product को launch करो।

इसलिए अगर successful बनना है तो सोचते मत रहो, कुछ करो।

#7 – Wisdom is more important than knowledge

कम उम्र से ही bruce lee बहुत किताबे पढ़ते थे, उनके पास किताबों की पूरी एक library थी।

हालाकि, वो कभी भी knowledge को इकठ्ठा करने में interested नही थे, वो हमेशा जो भी पढ़ते, उसमे उन्हें जो भी काम की बात लगती, वो उसे अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते थे।

वो अपने students को भी कहते थे की किसी की कही हुई बातो पर यकीन मत करो। देखो, करो और फिर अपने experience से जो समझ में आए, उसपर विश्वास करो।

क्योंकि, जब knowledge को खुद से experience किया जाए, तो वो wisdom में convert हो जाती है और हमें lifelong काम आती हैं।

Bruce lee अपने 32 साल के छोटे से जीवन में हिं बहुत कुछ सीखा गए

I hope Bruce lee के ये life principles आप अपनी life में जरूर follow करोगे

Similar Posts