4 Powerful Hindi Motivational Stories with Morals

कहानिया बहुत ही simple और inspiring होती हैं, और बचपन में आपने अपनी हिंदी की किताब में बहुत सी कहानियां पढ़ी होंगी।

तो आज की इस Article में मैं आपको बहुत ही inspirational 4 कहानियां सुनायूंगा, जिनकी सीख को अगर आप अपनी life में apply करते हो, तो आप एक बहुत ही powerful और strong personality को develop कर सकते हो।

So lets begin with no. 1

1> Most Peaceful Painting In The World

एक बार एक स्कूल के principal ने ये decide किया की वो अपने स्कूल में painting का एक competition करवाएगा।
और जिस भी painter की painting सबसे ज्यादा peaceful होगी, उसको 1 लाख की scholarship मिलेगी।

अब price इतना बड़ा था तो बहुत से लोग competition को देखने के लिए इकट्ठा हुए, जो बच्चे competition में part लेने वाले थे वो सभी painting में expert थे।

तो सुबह सभी painters ने अपनी painting बनानी शुरू करी और शाम तक लगभग सभी बच्चो ने अपनी painting पूरी करदी।

अब principal ने सभी paintings को देखना शुरू किया ताकि वो उनमें से सबसे अच्छी अच्छी paintings को shortlist कर सके।

और सभी paintings को देखने के बाद principal ने तीन paintings को shortlist किया।

अब वहां सभी लोग उन paintings को देखने के लिए इकट्ठा हुए।

पहली पेंटिंग बहुत ही शानदार थी, समुद्र में लहरे उठ रही थी, बड़े बड़े पहाड़ बर्फ से लदे हुए थे, sun rise हो रहा था, नीले आसमान में सफेद बादल थे और सूरज की रोशनी हर तरह फैल रही थी, जो टिमटिमाते हुए तारो को धुंधला कर रही थी।

लोगो को लग रहा था की शांति का इस से अच्छा example कुछ नही हो सकता, और जरूर यही painting इस competition को जीतेगी।

दूसरी पेंटिंग भी उतनी ही शांति से भरी हुई थी, आसमान में हजारों तारो के बीच में चांद चमक रहा था, शहर की ऊंची ऊंची buildings के बीच में एक बड़ा सा पुल बना हुआ था जो शहर को जोड़ रहा था, एक टूटता हुआ तारा आसमान से गिर रहा था।

लोगो को लग रहा था की मुकाबला टक्कर का होगा, पता नही कौन सी painting winner होगी।

तीसरी पेंटिंग तक जब लोग पहुंचे तो उन्हें थोड़ा अजीब लगा, क्योंकि तीसरी पेंटिंग में शांति तो दूर दूर तक नही दिख रही थी। उस पेंटिंग में एक बहुत ही भयानक तूफान आया था, काले बादलों ने आसमान को घेर लिया था, जोरदार बिजली कड़क रही थी, और वो तूफान धीरे धीरे एक घर की तरफ बढ़ रहा था, लग रहा था की वो तूफान सब खतम कर देगा।

ये देखकर लोग सोचने लगे की शायद principal से कोई गलती हो गई है और इस painting में तो शांति का नामो निशान नहीं है। इसके जीतने की कोई संभावना नहीं है।

थोड़ी देर बाद अब वो समय आ गया की principal इन 3 paintings में से winner को declare करने वाले थे। और जो winner होता उसी को 1 लाख की scholarship मिलनी थी।

सबको चौकते हुए principal ने तीसरी पेंटिंग को winner यानी most peaceful painting declare किया। वहां बैठे सब लोग हैरान थे कि ये painting कैसे जीत सकती है?
पर किसी की हिम्मत नही हुई की वो principal से पूछे।

आखिर में उस लड़के ने जिसने पहली painting बनाई थी, उसने principal से पूछा, की “sir, क्या आप बता सकते हैं की ये दुनिया की most peaceful painting कैसे हो सकती है? इसमें तो बस अशांति ही दिख रही है”

Principal ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया “बेटा, शायद तुमने इस painting को गौर से नही देखा!

उस भयानक तूफान के बीच में एक घर बना है, जो कुछ ही time बाद शायद तबाह हो जायेगा, ये तो तुम्हे दिख रहा है। पर ध्यान से देखो, उस घर की खिड़की पर एक आदमी खड़ा है, जो गौर से तूफान की तरफ देख रहा है, और उसके चेहरे पर कोई डर नही है, बल्कि उसके चेहरे पर एक शांति है।”

और शांति की इससे अच्छी परिभाषा नहीं हो सकती। अक्सर हम सोचते हैं की जब हमारे आस पास का environment अच्छा होगा, situations अच्छी होंगी, हमारी life में कोई problems नही होंगी, तब हम शांत होंगे, पर ये सोच गलत है।

आपके आस पास का माहौल चाहे कैसा भी हो, चाहे कितनी भी problems हो, पर अंदर से शांत होना, यही true peace है।

अब आप सोच रहे होगे की हम अंदर से शांत कैसे होंगे?

अंदर से शांत होना है तो बस ये एक बात याद रखो।

Focus on what you can change and accept what you can’t

जो बदल सकते हो उसपर ध्यान दो, उसको बदलने की कोशिश करो और जो नही बदल सकते उसको accept करो।

अगर आप इस बात को follow करते हो तो आपकी life से सारा stress खतम हो जायेगा।

2> Story Of Two Monkeys

एक बार की बात है, एक जंगल में बंदरो की घनी आबादी थी। तो एक दिन 2 बंदर जो अच्छे दोस्त थे, वो बचपन से ही साथ में रहते थे, साथ में ही खेले कूदे, साथ में ही बड़े हुए, वो दोनो ऐसे ही जंगल में पेड़ों पर खेल रहे थे, तभी अचानक पेड़ की डाल टूट गई और वो दोनो नीचे एक बड़े गड्ढे में गिर गए।

दोनो छलांगे मार कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी वहां बहुत से दूसरे बंदर भी आ गए। वो दोनो बंदर लगातार बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। जो बंदर गड्ढे के बाहर बैठे थे वो उनको देख रहे थे, उन्होंने देखा की ये गड्ढा तो बहुत ही बड़ा है और वो जोर जोर से चिल्लाने लगे “तुम यहां से नही निकल सकते, कोशिश करना बेकार है।”

हालांकि दोनो ने उनकी बात को अनदेखा किया और वो दोनो लगातार बाहर निकलने की कोशिश करते रहे। फिर ऊपर से आवाज आई “क्यों दर्द झेल कर मरना चाहते हो, कोशिश करना बेकार है, तुम नही निकल पायोगे, ये गड्ढा बहुत ही बड़ा और ऊंचा है”

फिर भी दोनो बंदर कोशिश करते रहे, वो एक के बाद एक ऊंची छलांगे मारते रहे। ऊपर बैठे बंदरो ने और तेज़ चिल्लाना शुरू कर दिया “हार मान लो, यहां से निकलना नामुमकिन है”

और इतना सब सुनने के बाद गड्ढे में फसे एक बंदर ने छलांग लगाना बंद कर दिया, उसने हार मान ली। पर दूसरा बंदर कोशिश करता रहा, वो एक छलांग लगाता, फिर जब ऊपर बैठे बंदर उसको मना करते, तो वो और ऊंची छलांग लगाता।

आखिर में उस बंदर ने अपनी पूरी जान लगाकर छलांग मारी, और वो उस गड्ढे से बाहर निकल गया। जब वो गड्ढे से बाहर आया तो बाहर बैठे बंदर उससे पूछने लगे की हम तुम्हे मना कर रहे थे, की कोशिश मत करो, फिर भी तुमने क्यों नही सुना?

उस बंदर ने बाकी बंदरो को ये समझाया की वो बहरा है, वो सुन नही सकता, और उसे लग रहा था की बाहर बैठे बंदर उसे बाहर निकलने के लिए motivate कर रहे हैं। इसीलिए वो बाहर आ पाया।

अगर हम अपनी जिंदगी में देखे तो हम लोग भी दूसरो की बातो पर बहुत ध्यान देते हैं, जो की कुछ हद तक सही भी है क्योंकि कुछ लोग हमे सही advice देते है।

पर दूसरो के कहने पर अपने सभी decisions लेना बहुत ही गलत है। ये आपकी life है आपको ही इसके important decisions लेने चाहिए, आप लोगो की बातो को सुनो, परखो, समझो और फिर फैसला लो।

अगर देखने परखने के बाद आपको लगता है की आप सही रास्ते पर हो और लोग आपको समझ नही रहे है, उनकी advice आपके लिए ठीक नहीं है, तो उनकी बातो को ignore करो।

अक्सर लोगो की advice उनके experience तक ही limited होती है, क्योंकि हर कोई आपको बस अपना opinion ही बताएगा जो गलत भी हो सकता है। इसीलिए दुनिया के जितने भी successful लोग हुए उन्होंने खुद पर विश्वास किया, उन्होंने लोगो की बातो पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

अगर आपको भी जिंदगी में कुछ बड़ा achieve करना है तो जो लोग आपको demotivate करते हैं, उनसे दूरी बना लो।

3> The Elephant Rope

एक बार एक आदमी चिड़ियाघर में घूम रहा था, तभी उसने देखा की बाकी जानवरो की तरह हाथी को किसी पिंजड़े में नही रखा जाता, ना ही उसे जंजीरों में बांधा जाता है, बल्कि उसके एक पैर को सिर्फ एक पतली सी रस्सी में बांध दिया जाता है।

पर सोचने की बात ये है की वो बड़ा सा हाथी कभी उस रस्सी को तोड़कर उस चिड़िया घर से भाग क्यों नहीं जाता?

यही सोचते हुए वो आदमी, zoo के एक कर्मचारी से मिला और उसने उस कर्मचारी से पूछा की ये हाथी इस पतली सी रस्सी को तोड़कर यहां से आजाद क्यों नहीं हो जाता?

तो उस कर्मचारी ने उस आदमी को बताया कि “जब ये हाथी छोटा होता है तो हम इसको इसी रस्सी से बांध देते हैं और तब ये इस रस्सी को तोड़ने की बहुत कोशिश करता है, पर इसमें इतनी ताकत नहीं होती की इस रस्सी को तोड़ पाए। और जैसे जैसे ये बड़ा होता जाता है ये इस बात को मान लेता है की ये रस्सी नही टूट सकती और इसीलिए ये इसको तोड़ने की कोशिश ही नही करता।

तो इस कहानी से belief की value पता चलती है। आप जैसा मानते हो, आपकी जिंदगी भी वैसी ही होती है। एक बड़ा हाथी भी जब ये मान लेता है की वो एक पतली सी रस्सी को नहीं तोड़ सकता तो वो ऐसा कर भी नहीं पाता।

इसी तरह से अगर आप भी ये मान लेते हो की आपसे नही होगा, तो सच में आपसे नही होगा। इसीलिए अपना belief system सही करो, ये मानो की आपने जो सोचा है आप वो सब achieve करने का दम रखते हो।

वेदों में भी कहा गया है

यथा दृष्टि, तथा श्रृष्टि

यानि जैसा आपका नज़रिया होगा, आपकी जिंदगी भी वैसी ही होगी।

4> The Butterfly’s Struggle

एक बार एक आदमी जंगल में घूम रहा था, तभी उसकी नजर तितली के एक cocoon पर पड़ी।
उस cocoon से तितली निकलने ही वाली थी। वो तितली बहुत ज्यादा struggle कर रही थी, बहुत ज्यादा दर्द में थी। 1-2 घंटे तक वह तितली उस cocoon से निकलने के लिए struggle करती रही।

उस आदमी से ये देखा नही जा रहा था, उसको तितली पर तरस आ रहा था। तो उसने उस cocoon को चाकू से काट दिया ताकि तितली आसानी से बाहर आ सके।
तितली बाहर तो आ जाती है, पर वो कभी उड़ नही पाती क्योंकि उसके पंख कमजोर होते हैं और उनमें इतनी जान नही होती की वो उड़ सके। इसके साथ साथ उस तितली का पूरा शरीर सूजा होता है क्योंकि जो fluid struggle के दौरान उसके पंखों में जाकर उनको मजबूत बनाता है वो उसके बॉडी में ही भरा रह जाता है। और इस सब की वजह से वो तितली थोड़े time बाद ही मर जाती है।

ये देखकर वो आदमी बहुत दुखी हो जाता है और आखिर में उसे समझ में आता है कि उसे nature के rule को नही तोड़ना चाहिए था। Nature का ये rule है की तितली को अगर मजबूत बनना है तो उसे struggle से गुजरना पड़ेगा।

इसी तरह हमारी जिंदगी में भी होता है। अगर हमको life में strong और powerful बनना है तो हमे भी struggle से गुजरना होगा।

मै देखता हूं आजकल ज्यादातर parents अपने बच्चो को बिल्कुल भी struggles को face नही करने देते, वो उन्हें पूरी आराम में रखना चाहते हैं, वो नही चाहते की उनका बच्चा थोड़ा भी परेशान हो! पर ये सोच आपके बच्चे के future के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है।

आपको अपने बच्चो को उतना ही support करना चाहिए जितना important हो बाकी सब उन्हें खुद ही सीखने देना चाहिए। जिस तरह आपने अपनी life में उतार चढ़ाव देखे होंगे, आपने मुश्किलों को झेला होगा, तब जाकर आज आप एक level पर हो। उसी तरह आपके बच्चो
को भी उन struggles को face करना होगा, तभी वो life के असली meaning को समझेंगे।

तो ये थी वो 4 powerful stories जो आपको जिंदगी के हर मोड़ पर काम आएंगी।

Similar Posts

  • How to handle Insults Intelligently in Hindi

    स्वामी विवेकानन्द, जब presidency university में पढ़ाई कर रहे थे, तब वहां एक professor था जो उन्हें पसंद नहीं करता था। तो एक बार, breakfast के समय जब सारे students अपना अपना खाना खा रहे थे, वो professor भी एक table पर बैठकर अपना breakfast कर रहा था, तो स्वामी विवेकानंद भी अपना खाना लेकर…

  • Dopamine Detox कैसे करें ? in Hindi

    ये सबको पता है की exercise करने से body healthy रहती है, ये सबको पता है की किताबे पढ़ने से knowledge मिलती है और ये भी सबको पता है कि social media को बिना वजह use करना सिर्फ समय की बर्बादी है। पर फिर भी क्यों कुछ लोग exercise नही करते, फिर भी कुछ लोग…

  • 7 Most Powerful Life Lessons of Bruce Lee in Hindi

    Bruce lee ने अभी hollywood में कदम रखा ही था, धीरे धीरे लोग उन्हें उनके जबरदस्त action और stunts की वजह से जान रहे थे, तभी उनकी बढ़ती popularity को देखकर एक journalist उनसे मिलने आया और उनसे बोला कि “मैंने बस आपके stunts के बारे में सुना है, मुझे उसका कोई नमूना दिखाए।” Bruce…

  • 7 Life Changing Lessons of Ratan Tata in Hindi

    अगर मैं पूछूं की भारत में किस business men को लोग सबसे ज्यादा मानते हैं, सबसे ज्यादा respect करते हैं, तो सबसे पहला नाम आएगा “रतन टाटा” जी का। Tata company आज जिन बुलंदियों पर है, उसमे रतन टाटा का एक बहुत बड़ा contribution है। आज दुनिया के 100 देशों में tata group की 100…

  • How to Transform your Life in the Next 6 Months

    How to Transform your Life in the Next 6 Months हर साल के starting में हमारे अंदर बहुत excitement रहती है, बहुत motivation रहता है – कि इस साल हम बहुत कुछ achieve कर लेंगे, जितने भी goals और new year resolutions हमने बनाये हैं उन्हें accomplish कर लेंगे पर साल ख़त्म होते होते हम…

  • 7 Powerful Life Lessons from Swami Vivekananda in Hindi

    उठो, जागो और तबतक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते। ये शब्द है 19वी शताब्दी के सबसे महान yogi, philosopher और भारत देश की शान, स्वामी विवेकानंद जी के। अपनी 37 साल की जिंदगी में विवेकानंद जी ने वो कर दिखाया जो तब कोई सोच भी नहीं सकता था। और…