How your Personality Type affects your Love Life

एक सही लाइफ पार्टनर ढूंढ़ने से पहले आपको खुद को अच्छे से जानना बहुत जरुरी है 

Psychology के हिसाब से हर कोई 5 तरह की personality type में से एक होता है 

जो की बहुत हद्द तक हमारे बचपन के experiences से बनती है 

इस वीडियो में में उन्ही 5 पर्सनालिटी टाइप के बारे में बताऊंगा और साथ ही आपको कुछ टिप्स भी दूंगा जिससे आप अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से अपने लिए एक सही लाइफ पार्टनर ढूंढ पाओगे 

स्टार्ट करते हैं पर्सनालिटी टाइप #1 से : 

Pleaser

Pleasers आमतौर पर एक ऐसी personality होती है, जिन्होंने अपने बचपन में ही काफी ‘Criticism’ का सामना किया होता हैं। 

जिस वजह से हमेशा दुसरो को खुश रखने का सोचते हैं 

यह खुद अपने बारे में कम और दूसरों के बारे में जायदा सोचते है, यहां तक कि जहां इनकी गलती नहीं भी होती वहां भी ये वो गलती accept  कर लेते हैं।

बचपन से ही इन्हे एक आज्ञाकारी बच्चा बनने के लिए प्रेरित किया जाता है।अपने मां पिता के डर से इन्होने बचपन मे भी किसी का नुकसान नही किया होता है।  

ये काफी sensitive nature के होते है इसीलिए यह कभी किसी के साथ ऐसा कुछ होते नहीं देख सकते है जिससे उसे hurt होता है।

क्या आपने कभी अपने आसपास के कुछ ऐसे लोगों को notice किया है जिनके लिए उनकी खुशी से ज्यादा दूसरों की खुशी important होती है, ऐसे लोग बहुत ही genuine और compassionate Nature के होते है,

अगर आप इस कैटेगरी में आते हैं या आपके फ्रेंड, भाई बहन, या फैमिली मेंबर में से कोई भी इस कैटेगरी का हो तो आप उनमें easily ये behavior नोटिस कर सकते हैं.

क्या आपको पता है एक pleasers पर्सन के लिए सबसे मुश्किल वक्त कब होता है? जब उन्हें किसी को ‘ना’ कहना पड़े अगर यह किसी को कुछ करने से मना करते हैं, तो इन्हें यह डर रहता है कि दूसरा इन्हे मतलबी ना समझ बैठे इसलिए यह 

उन चीजों के लिए भी agree हो जाते हैं जिसे करना यह पसंद नहीं करते या इन्हें जो पसंद भी नहीं होता वह भी दूसरों के लिए करने के लिऐ यह   ready हो जाते हैं क्योंकि इन्हें अपनी खुशी से ज्यादा दूसरों की खुशी मायने रखती है।

यह खुद की लाइफ के decisions भी दूसरों की convenience के हिसाब से लेते हैं यह कभी भी ऐसा कुछ नहीं करते जिससे इनके पार्टनर को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचे।

यह लोगों से validation की उम्मीद रखते हैं यह चाहते हैं कि लोग इन्हें पसंद करें

और यह दूसरों को खुश करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं यह आमतौर पर ऐसे ही काम करते हैं जिससे दूसरों को खुशी होती है।

Romantic relationship में pleasers हमेशा यह कोशिश करते हैं कि वो अपने पार्टनर को कभी नाराजगी का मौका ना दें, और वो ऐसा कुछ भी करने से बचते हैं जिससे उनके पार्टनर को उनसे disappointment हो सकती है चाहे फिर ऐसा करना उनके comfort zone के बाहर ही क्यों ना हो पर वह अपने पार्टनर को better feel करवाने की पूरी कोशिश करते है 

और यही शायद एक वजह होती है की हम इनके emotions

को समझ नहीं पाते क्योंकि यह कभी भी हमे उन चीजों का पता नही लगने देते जिनसे इन्हे तकलीफ होती है ऐसा करना शायद उस time इन्हें खुशी देता है पर future में एक दूसरे को समझने के लिए बहुत जरूरी होता है की हमें भी पता हो कि हमारा partner किन चीज़ें की वजह से hurt होता है या hurt हो सकता हैं..

उनके पार्टनर होने के नाते , आपको उन्हें याद दिलाना होगा कि आप दोनो में से कोई भी परफेक्ट नहीं है, और यह बात normal है । सब गलतियां करते हैं। यदि आप दोनों में से किसी ने कुछ गलत किया है, तो एक दूसरे को यह assure करें कि आप दोनों मिलकर इसे ठीक करने के लिए तैयार हो

उन्हें feel करवाए कि आप उनकी बात सुनने को तैयार हो 

आपको उन्हें encourage करने की जरूरत है कि वो जो कुछ भी feel कर रहे हैं, उसके बारे में genuine रहें और उन्हें अपने decision लेने के लिए motivate करें

एक pleasers person को आपकी understanding  और patience की जरूरत होती है, इसलिए जब आप उनसे इस matter के बारे में बात करें तो इसे ध्यान में रखें।

Next personality Type है 

Victim

क्या आप लगातार ये फील करते हैं कि किसी भी सिचुएशंस पर आपका कोई कंट्रोल नहीं होता या अन्य लोगों की वजह से आपको इन सिचुएशंस का सामना करना पड़ रहा है ?  क्या आपको ऐसा लगता है कि अगर आप कुछ अच्छा करने की भी कोशिश करते हैं तब भी आपके साथ बुरी चीजें ही होती हैं।

और ऐसा होने पर आप अपनी किस्मत या दूसरों को इसका जिम्मेदार ठहराते हैं।

अगर आपके मन में ऐसे ‘Thoughts’ आते हैं या आप इस Mentality से बिलॉन्ग करते हैं तो आप एक VICTIM Category ke पर्सन कहलाते हैं ।

victim Mentality वाले लोगों को ऐसा लगता है..

जैसे उनके साथ  हमेशा ही बुरी चीजें होती रहती हैं, कई बार आपको ऐसा फील होता है कि बाकी सभी लोग आपके खिलाफ है, चाहे वह आपके पार्टनर हो, आपके साथ काम करने वाले आपके कलीग  हों या आपके family member या दोस्त।

आप चाहे तो आप अपनी situation को ठीक कर सकते हैं पर आप किसी भी चीज की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते

इस बात की ज्यादा से ज्यादा संभावना है की आप अपने जीवन में बुरे समय से गुजरे हो या आपका past experience काफी painful रहा हो, लेकिन उस समय आपके पास इन situations का सामना करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था और ऐसा होने पर आपके अंदर यही नेगेटिविटी इतनी बढ़ गई है जिसके कारण आपने अपने अंदर ये विक्टिम मेंटालिटी  develop कर ली है ओर आपका यह belief बन चुका है की जीवन में ये घटनाएं और एसी situation सिर्फ आपके ही साथ हुई हैं।

ओर ये सब सिर्फ आपकी life में ही होता है जिसपर आपका कोई control नही इसलिए आपकी लाइफ में जो कुछ भी होता है आप उसे रोकने या उसे बदलने की कोई जिम्मेदारी नहीं लेते क्योंकि आपको ऐसा लगता है आप कुछ बदल नहीं पाएंगे और आप ऐसा मानते हैं, की आप कुछ भी करेंगे तो भी आपके साथ लाइफ में वही होगा जो होता आया है।

यहां तक कि जब लोग आपको आपकी प्रॉब्लम के solution बताते हैं या कभी आपकी problem solve करने के बारे मे बात करते हैं, तो आप अपने उन सारे reasons की एक लिस्ट बना लेते हैं जिससे आपको लगता है की आखिर क्यों?

उनके बताए हुए solution आपकी problem solve नही कर सकते। ये सब कुछ आप शायद इसलिए भी करते हैं…. क्योंकि ऐसा करने पर आपको लोगों से attention और ज्यादा से ज्यादा sympathy gain करने को मिलती हैं.  

अगर आप एक victim mentality person के partner हो तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपको उनसे motivational type बातें नहीं करनी है 

आपको इनकी सारी Problems सुननी है और उनके perspective को चेंज करने में हेल्प करना है

 इसके लिए आप उनके साथ नई चीजें try करो जिससे उनका self confidence बढ़ेगा।

आपको उन्हे लगातार ऐसी आदतो की आदत डलवा देनी चाहिए जो उन्हें आपके साथ प्यार और safe feel होने का एहसास कराएं। और उनके Trust issues को दूर कर सके।

Next Personality Type hoti hai – 

Controller

इस type के personality वाले लोग बचपन से ही अपने लाइफ के decisons खुद लेते आए हैं इन्हें लगता है कि इन्होंने लाइफ में बहुत कुछ expirence कर लिया है और यह जो भी करते हैं सिर्फ वही सही है।

इन्हें अपने comfort zone को छोड़ना बिल्कुल पसंद नहीं होता है और इसलिए यह खुद ही problem solve करना पसंद करते हैं।

यह बचपन से ही discipline में रहे होते हैं और अगर इनकी लाइफ में कुछ भी इनके हिसाब से नहीं होता तो इन्हें Anxiety होती है, यह सब कुछ वैसा ही होते देखना चाहते हैं जैसा इन्होंने सोचा होता है 

Controller पर्सन दूसरों के हिसाब से रहना या दूसरों की खुशी के लिए कुछ करना बिल्कुल पसंद नहीं करते, बल्कि यह ऐसे ही लोगों के साथ रहना पसंद करते हैं जो इनके साथ compromise कर पाए 

 और अपने इसी controlling behavior के कारण ये कभी-कभी अपने पार्टनर के साथ abusive भी हो जाते हैं।

अगर आपका partner controller category के person है तो…आप अपने पार्टनर को समझाएं की आप दोनो ही इस relationship ki नींव हैं। 

दोनो मैं कोई भी superior या inferior नहीं है। आप दोनों को ही एक दूसरे के लिए mutual respect रखने की जरूरत है।

उनके controlling behaviour और toxic traits को disregard न करें। 

उन्हें feel होने दें कि आप उनके इस unresolved pain का reason नहीं हैं।

Next aate hain 

Vacillator

इस personality टाइप के लोगो को बचपन से ही उन्हें अपने पेरेंट्स का वो प्यार नहीं मिला जो एक बच्चे को मिलना चाहिएं 

जिस वजह से इन्हे फील होता है की उनके parents के लिए वो important या priority नहीं हैं 

अक्सर कुछ ऐसे पेरेंट्स जो अपनी मैरिड लाइफ के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ भी हैंडल कर रहे होते है वे अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते और शायद इसी का अंदाजा उनका बच्चा इस तरीके से लगाता है कि उसके पेरेंट्स की लाइफ में उसकी कोई importance नहीं।

ऐसे में अपने पैरंट्स के साथ कम्युनिकेशन ओर उनसे शिकायत करना इन्हे काफी मुश्किल लगता हैं, इन्हें अपने पैरंट्स से वक्त और प्यार चाहिए होता है, लेकिन ये इस बात का खुले दिल से अपने पैरंट्स के सामने जिक्र नहीं कर पाते 

और बड़े होने के बाद भी इनकी कुछ आदतें वैसे ही होती है कि इन्हें लोगों से अपने अंदर की फीलिंग ओर इमोशंस एक्सप्रेस करने में डर लगता हैं।

इन्हें प्यार तो चाहिए होता है पर यह कभी मांगना नहीं चाहते यह चाहते हैं कि इन्हें बिना बोले समझा जाए इनके मन में क्या चल रहा होता है यह सामने वाले को बिना बताए ही उसे पता हो।

इन्हें लगता है कि शायद ये किसी की लाइफ में इंपोर्टेंट नहीं है। इन्होंने बचपन से ही खुद को Unimportant पाया है।

इसलिए यह काफी टाइम ऐसा भी फील करते हैं कि इन्हें कोई समझता नहीं, इसके अलावा यह काफी स्ट्रेसफुल भी फील करते हैं, और कभी-कभी अपने अंदर ही अंदर खुद से लड़ रहे होते हैं और दूसरों से शिकायतें तो होती है पर यह कभी एक क्लियर कम्युनिकेशन नहीं कर पाते। यह काफी sensitive होते और इन्हें ऐसा लगता है कि जब भी लोग इनसे दूर होते हैं तो इन्हें पहले से ही इस बात की खबर लग जाती है।

कई बार ये anxiety और गुस्से में भी आकर कुछ गलत कदम उठा लेते है।

अगर आप एक vacillator के साथ relationship में हैं तो आपको इन्हे emotionally support करने की जरूरत है और उनकी शिकायतों को सुनने के लिए त्यार रहने की जरूरत है। 

अगर आप उन्हें यह महसूस कराने में कामयाब रहेंगे की आप उनको बिना बताएं समझते है तो ये इनके लिए काफी helpful prove होगा। लेकिन याद रखें, की आप उन्हें उनकी problems खुद solve करने दे

Next hain – 

Avoider

बचपन में ही avoider की parenting इस तरह होती है, की उनके पेरेंट्स ने उनके अंदर ये beliefs develop कर दिए  होते है, जिससे उन्हें लगता है कि emotions इंसान को कमजोर बनाते हैं।

और इसीलिए हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि हम जल्दी से जल्दी खुद को emotionally strong बनालें ताकि, हमे  खुश रहने के लिए या अपनी फीलिंग एक्सप्रेस करने के लिए दूसरों पर डिपेंड ना होना पड़े।

इसलिए एक अवॉइडर पर्सन किसी की फीलिंग और इमोशंस को खुद तक पहुंचने नही देते है और ना अपनी फीलिंग और इमोशंस दूसरों के सामने एक्सप्रेस करने में इंटरेस्टेड होते हैं।

यह दूसरों से दूरी रखने की कोशिश करते हैं और उनकी फिलिंग्स और इमोशंस को नजरअंदाज भी करते हैं। आम तौर पर वह ऐसा सोचते हैं कि जब भी उनके साथ कुछ बुरा होता है, तो वह उसे खुद ही ठीक कर सकते हैं। 

और आमतौर पर ये सबसे ज्यादातर खुश तब होते हैं जब उनको किसी के लिए कुछ करना ना पड़े अगर यह अपने पार्टनर या घरवालों से कुछ दिनों के लिए दूर भी रहते हैं तब भी इन्हें कुछ खास फर्क नहीं पड़ता, ना इन्हें उनकी याद आती है। इनका नेचर ही ऐसा होता है कि अपनी फीलिंग और इमोशंस एक्सप्रेस करना जरूरी नहीं समझते

इन्हें अन्य लोगों के मुकाबले अपनी लाइफ में स्पेस maintain बनाकर रहना ज्यादा पसंद होता है।

खुद के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं

यह चाहते हैं कि इनका पार्टनर और इनके अपने भी इनसे उतना ही एक्सपेक्ट करें जितना यह उनसे करते हैं और उतने में ही खुश रहे।

अगर आपका partner एक avoider category से हैं और आप उसके साथ आपना relation build-up करना चाहते है, तो आपको अपने साथी पर अपने thoughts को थोपने या गुस्सा, करने से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने पर वे आपसे और भी जायदा दूर हो सकते है

क्योंकि वे problem से बाहर निकलने के लिए अपने emotions को use नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें शांत होने का समय दें। एक बार जब आप दोनों अपने mind को शांत करले, फिर एक clear mind के साथ अपनी problems resolve करने की कोशिश करें।

तो दोस्तों इनमे से आपकी कौनसी पर्सनालिटी टाइप है नीचे कमेंट करके बताओ।