7 Life Lessons & Principles of Elon Musk in Hindi
Elon musk!
शायद ही कोई ऐसा हो जिसने ये नाम पहले न सुना हो। Elon musk को आज दुनिया का लगभग हर इंसान जानता है।
Elon musk इस time पर दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं, उनकी net worth 219 billion dollar है। Elon musk को लोग real life iron man और superhuman भी बोलते हैं। क्योंकि elon musk का काम करने का तरीका बहुत ही ज्यादा crazy है।
शुरुआती दिनों में elon musk 18 से 20 घंटे तक काम किया करते थे, आप सोच सकते हैं 20 घंटे! जहां ज्यादातर लोग काम से भागते हैं और ये सोचते हैं की उन्हे मेहनत न करनी पड़े, वही elon musk दिन में आज भी 12 से 14 घंटे काम करते हैं, वो भी हर दिन।
Tesla और spaceX के साथ साथ वो कई और companies को भी own करते हैं जैसे the boring company, neuralink, solarcity और Tesla energy.
लेकिन शुरुआत इतनी आसान नहीं थी, elon musk ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत struggle भी किया है। तो आज की इस Article में मै elon musk के बताए हुए, 7 life lessons आपको बताऊंगा।
- The first step is to establish that something is possible; then probabillity will occur
Elon कहते हैं की जिंदगी में कुछ भी achieve करने के लिए सबसे पहले आप के अंदर ये विश्वास होना चाहिए की वो करना possible है, और आप वैसा कर सकते हो।
For example, अगर आप business करना चाहते हो, पर आज तक आपके परिवार में किसी ने business नहीं किया, और आपके परिवारवाले आपको मना कर रहे हैं, वो कह रहे हैं की business करना हम जैसे middle class लोगो के लिए possible ही नहीं है.
तो अब अगर आप ये मान लेते हो की business करना आपके लिए possible ही नहीं है, तो आपके लिए सच में possible नही है। क्योंकि you are what you believe और अगर आप ये believe ही नहीं करते की आप अपने goals और purpose को achieve कर सकते हो, तो आप इनको कैसे achieve करोगे।
Elon musk की story से ही इस point को समझते हैं:
Elon musk ने 1995 में zip2 नाम की एक company अपने भाइयों के साथ मिलकर बनाई थी, ये उनकी पहली company थी। हालाकि 1999 में ही compaq नाम की company ने zip2 को खरीद लिया, जिसमें elon musk को 22 million dollar मिले, जिससे इन्होंने x.com नाम की एक company found करी जिसे आज हम paypal के नाम से जानते हैं, जिसे बाद में ebay ने खरीद लिया और elon musk को 185 billion dollar मिले।
इसके बाद उन पैसों से elon musk ने जब space X शुरू किया तो उसके पीछे उनका purpose ये था की humans को mars तक पहुंचाया जाए वो भी कम से कम खर्च में। तो इसी लिए उन्होंने reusable rockets बनाने का फैसला किया।
दुनिया की बड़ी बड़ी space agencies जैसे NASA और roscosmos भी resusable rockets को बनाने में fail हो चुकी थी, इसलिए दुनिया में कोई भी elon musk के इस plan पर यकीन नही कर रहा था। सबको लग रहा था की ये normal सा business men जिसने space और rockets के बारे में कोई formal education तक नही ली है, वो कैसे reusable rockets बना पाएगा।
हालाकि elon ने फिर भी अपने plan पर believe किया और उन्होंने एक अपने पहला reusable rocket को launch किया जो की launch होते ही explode हो गया और उसमे आग लग गई, दूसरी बार जब launch किया तो rocket space तक गया और फिर वहा से वो off root हो गया। तीसरी बार जब launch किया तो space में जाते ही offroot हो गया।
तो 3 बार fail होने के बाद सभी space experts ने ये बोलना शुरू कर दिया था की नही होगा, elon नही कर पाएंगे। पर elon ने किसी की नही सुनी, उन्हे खुद पर यकीन था।
3 बार fail होने के बाद elon musk के पास अब बिल्कुल पैसा नही बचा था, investors भी पैसा देने से मना कर रहे थे। फिर भी किसी तरह से अपना घर बेच कर, और बहुत सा पैसा loan लेकर, elon ने 4थी बार अपने reusable rockets को launch किया।
और इस बार वो rockets space तक पहुंचे और earth पर वापिस भी आए। इस तरह से spaceX पहली company बन गई जिसने reusable rockets को use किया। और इसके बाद SpaceX को NASA ने खुद contract sign करके दिया की आज से SpaceX NASA के लिए भी rockets बनाएगा।
तो इस तरह से अपने सभी आलोचकों को मुंह बंद करते हुए, elon musk ने अपनी जीत का पर्चम लहराया।
और इसके पीछे का reason यही है की elon खुद पर यकीन करते हैं, जब दूसरे कहते है की impossible है, वो कहते हैं possible है।
और यही किसी भी field में कामयाबी हासिल करने का पहला तरीका है, की पहले खुद को ये यकीन दिलाओ की आप कर सकते हो।
2) Persistence is very important, you should never give up
उस आदमी को कोई नही हरा सकता जो हार माने ही न, जो हर मानने से ही मना कर दे। कुछ ऐसे ही हैं elon musk भी।
जब उनका spaceX वाला launch success हो गया, उसके बाद एक interview में उनसे पूछा गया कि, आपको लोग इतना criticize कर रहे थे, आप बार बार fail हो रहे थे, क्या कभी आपके मन में नही आया की आपको spaceX और इस mission को बंद कर देना चाहिए?
Elon musk ने जवाब दिया “नही, मै कभी हार नही मानता, अगर मैने कुछ करने का सोचा है तो मैं उस काम को पूरा करने में विश्वास रखता हूं फिर चाहे situations कितनी भी खराब हो।
इससे पता चलता है की elon musk आज इतने successful क्यों है?
वो इसीलिए की वो बंदा कभी give up नही करता।
और ये never give up mentality उनके अंदर इसीलिए है क्योंकि वो पैसों के लिए नही बल्कि humanity के एक बेहतर भविष्य के लिए काम करते हैं। उनके काम करने के पीछे एक meaning, एक purpose है।
इसीलिए अगर आपको disciplined रहना है, आपको भी ये never give up mentality develop करनी है तो अपना why strong और clear रखो।
आपको business करना है, क्यों?
क्या सिर्फ कुछ पैसे के लिए या आप कोई problem solve करना चाहतें हैं, अपने साथ साथ अपने locality, society को भी सुधारना चाहतें हैं।
इसी तरह जब आपका why clear और strong होगा तो आप consistent रह पायोगे, और जो लोग consistent रहते हैं, जो कभी give up नही करते, वो किन बुलंदियों तक पहुंचते हैं, इसका example तो आपके सामने है।
3) I think ordinary people can choose to be extraordinary
ये elon musk का one of the famous quote है। इस quote में Elon कहते हैं कि “Ordinary लोग भी extraordinary बनना choose कर सकते हैं”
इस quote का जो सबसे important word है वो है CHOICE.
Success बस एक choice है, और कुछ नही। अगर आपको यकीन नही होता तो एक example से समझो।
मान लो, आप एक normal सी job करते हो, पर आपके मन में एक fruit के business का idea है जिसे आप छोटे level से शुरू करना चाहते हो, तो आप decide करते हो की अब से आप अपनी salary का 50% हिस्सा save करोगे, ताकि अगले 3 महीनों में जल्दी से आप अपना fruit business start कर सको।
अब पहले महीने आप अपनी salary का 50% save कर लेते हो। तो एक दिन आप एक कपड़ो की shop के पास से गुजरते हो जहा sale लगी होती है और बहुत अच्छे अच्छे कपड़े बहुत सस्ते में बिक रहे होते हैं।
और आपका मन कहता है की यार कितने बढ़िया कपड़े इतने सस्ते में मिल रहे हैं, क्यों न खरीद लिए जाए, business के लिए रुपए मैं अगले महीने से save कर लूंगा।
पर आप कहते हो की नही, मैने decide किया था की मै इसी month से अपनी salary का 50% अपने business idea के लिए बचायूगा। कपड़े इतने जरूरी नही है पर मुझे अपना business अगले 3 महीनों के अंदर अंदर किसी भी हाल में open करना है।
तो यहां पर आपके पास 2 choice थी, या तो कपड़ो के temporary pleasure के लिए अपना business idea भूल जाओ या फिर अपने mind को control करो और वो choose करो जो आपको जिंदगी में आगे ले जाएगा।
तो i think अब आप आसानी से समझ गए होंगे की success एक choice होती है। और कोई भी इंसान successful हो सकता है बस उसके अंदर एक आग होनी चाहिए, एक जिद्द होनी चाहिए।
Elon musk जैसे लोगो के पास कोई superpower नही है, उनके भी 2 हाथ है और हमारे भी, उनके पास भी 24 घंटे होते है, हमारे पास भी। पर उन लोगो के अंदर success पाने की एक आग होती है, वो temporary pleasures को छोड़कर success को choose करते हैं।
Elon musk को जब paypal के बिकने पर 185 million dollar मिले थे तो वो उन पैसों को लेकर ऐशो आराम से अपने घर में बैठ कर मजे कर सकते थे, पर उन्होंने उस रुपए को अपने purpose को पूरा करने में लगाया, कुछ बड़ा सोचा और बड़ा किया भी, इसीलिए याद रखना success is always a choice no matter what are the circumstances.
4) Education is important not marks & degrees
Elon musk का मानना है की बड़े college या university में पढ़ने से आप समझदार नही बनते। असली समझ चीज़ों को practically समझने से आती है।
वो कहते हैं की आजकल के schools बस formulas और theories को बच्चो की memory में ठूंसने की कोशिश करते हैं। और फिर exams में बस उनकी उसी memory का test लेते हैं और उसी हिसाब से उनको marks मिलते हैं।
तो इस पूरे के पूरे system में सीखने और समझने की बात तो होती ही नहीं, बस marks और grades को ही importance मिलती है।
इसीलिए आप कितने बड़े college में भी पढ़े हो, इससे ये साबित नही होता की आपके अंदर कुछ बड़ा या कुछ अलग करने की quality है।
Bill gates, steve jobs जैसे लोग college पढ़े ही नहीं, वो dropout थे। पर फिर भी अगर आपको कभी ऐसे लोगो को अपनी company में hire करने का मौका मिलेगा तो आप करोगे ना?
क्यों? क्योंकि उनके अंदर वो exceptional abilities और strong personality है, कि वो जहां भी काम करेगे वहां grow करेगे।
इसीलिए हमे बच्चो को उनकी personality के according education देनी चाहिए। कोई science में अच्छा होगा तो कोई philosophy में। हर बच्चा unique होता है।
Elon musk खुद अपने बच्चो को एक अलग school में पढ़ते हैं, जो उन्होंने खास अपने बच्चो के लिए ही बनाया था।
उनके school में कोई marks, कोई exam नही होता और बच्चे सिर्फ सीखते हैं वो भी आसान और playful way में।
इसीलिए elon musk कहते हैं की हमे degrees और marks से सीखने पर ध्यान देना चाहिए। वो कहते हैं की education ऐसी होनी चाहिए जिससे न सिर्फ student पैसे कमा सके बल्कि उसका एक strong character भी build हो, जो उसको lifelong काम आएगा।
5) Don’t just work but work extremely hard
Elon musk कहते है की सिर्फ goal set कर लेना और उसकी knowledge ले लेना ही काफी नहीं है, आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी।
जैसा की मैने आपको बताया की elon musk आज भी दिन के 12 से 14 घंटे तक काम करते हैं। और जब उन्होंने अपना spaceX project शुरू किया था, तब तो वो दिन के 18 से 20 घंटे तक काम करते थे।
बाकी CEOs की तरह elon musk अपने office में बैठ कर आराम नही करते बल्कि वो हर time field work में involve रहते हैं। वो हमेशा check करते रहते है कि कौन क्या काम कर रहा है, काम कितनी speed से हो रहा है, और वो उसी हिसाब से company में adjustments भी करते हैं।
हमे आज सिर्फ उनकी success दिखाई पड़ती है। पर हमें ये भी देखना चाहिए की इस बंदे ने कई सालो तक अपनी रातों की नींद को sacrifice किया है, तब आज वो एक level पर पहुचे हैं।
इसीलिए hard work का कोई shortcut नही, अगर आपका purpose बड़ा है, तो उसको पूरा करने के लिए उतनी ही कड़ी मेहनत आपको करनी पड़ेगी।
Elon musk ने अपनी पूरी जवानी सिर्फ अपने purpose को पूरा करने में लगाई है तब आज उनको ये नाम और शोहरत मिला है। ये बात हमेशा याद रखो की जितनी बड़ी success चाहते हो उतना ही बड़ा price pay करना होगा, उतने ही ज्यादा sacrifices करने होगे।
Elon musk कहते हैं की अगर बाकी लोग 8 घंटे काम करते हैं और आप भी 8 घंटे काम करोगे तो आप कैसे expect कर सकते हो की आपको उनसे बेहतर future मिलेगा।
इसीलिए आज से ही कड़ी मेहनत शुरू कर दो।
6) If something is important enough, you should do it even if the odds are against you
अगर कोई काम जरूरी है तो आपको उसे करना ही चाहिए, चाहे फिर भले ही आपके रास्ते में कितनी भी मुश्किलें हो, चाहे हारने के कितने भी ज्यादा chances हो।
आपको पता है elon musk इतनी ज्यादा मेहनत कैसे कर पाते हैं? क्यों वो इतनी शिद्दत से काम कर पाते हैं?
क्योंकि उनके लिए humanity को एक बेहतर future देना बहुत important काम है। इसी वजह से जब spaceX और tesla को शुरू करते time elon musk को बहुत से failures मिले पर उन failures ने उनको रोक नहीं पाया, क्योंकि elon musk के लिए काम करना कोई option नही है, वो उनकी need है।
इसीलिए elon musk कहते हैं की सिर्फ पैसे के लिए काम करोगे तो एक level के बाद आगे नहीं बढ़ पायोगे।
लेकिन ऐसा काम करोगे जो आपको लगता है की बहुत important है, जिसके पीछे कोई meaning है। तो आप खुदबखुद hard work करने के लिए ready रहोगे।
For example, आप एक jungle में हो, आप खो गए हो, आपको रास्ता नहीं पता, रात होने वाली है, और आपने पिछले 12 घंटो से पानी नहीं पिया है।
तो अब आपको पानी ढूढने के लिए किसी मोटिवेशन की need नही है, क्योंकि इस time पानी आपके लिए important है। इसीलिए भले ही आपकी पानी न मिले, पर आप अपनी पूरी कोशिश तो जरूर करोगे।
इसी तरह से जब हम अपनी life में कुछ ऐसा करते हैं जो हमारे लिए important है, जिसके पीछे एक deep meaning है, तो हमारे कामयाब होने के chances बढ़ जाते हैं।
7) Take Quick decisions
ये elon musk का एक तरह का productivity hack है। वो कहते हैं की जो भी करना है जल्दी करो। कोई गलती हो गई, तो अब उसके लिए परेशान होने से अच्छा है, जल्दी से उसका कोई solution निकालो।
Elon musk के एक किस्से से ही समझाता हूं।
एक बार Tesla company की main factory में एक production machine खराब हो गई। वो machine सिर्फ france में ही बनती थी और वहीं से import होती थी।
तो अब elon musk की जगह कोई और होता तो दोबारा से machine order करके उसके इंतजार में बैठा रहता। पर elon ने अपना private jet निकाला और पहुंच गए france उस machine को लेने।
और उसी एक दिन के अंदर अंदर वो france से machine ले भी आए। तो ये होती है quick decisions लेने की ताकत।
जब problem आती है तब ज्यादातर लोगो का दिमाग blank हो जाता है पर elon musk pressure को handle करना जानते हैं। और वो जल्दी से उस problem का quick solution निकालते हैं।
अगर किसी भी field में success होना है तो hard situations में brilliantly perform करना सीखना होगा।
Elon musk की ऐसी बहुत सी qualities हैं जो उन्हे दूसरो से आग बनाती है, पर ये 7 उनमें से सबसे biggest qualities हैं। अगर आप इनको अपनी life में apply करते हो तो आपको definitely एक change देखने को मिलेगा।